बालकृष्ण डी. ध्यानी ने प्रकाशित किया
· 1 दिन · Pauri, उत्तराखण्ड, भारत ·

#हिंदी_कविता
---------- फूल और कांटा ----------
----------------------------------------
फ़ूल कहते हैं कांटों से ,
रूठों ना छोटी बातों से ।
मन में जरा मुस्कान लाओ ,
सुख दुःख में हंसते जाओ ।
सिर पर जब जब बोझ बड़े ,
तब तब तुम काटने दौड़े ।
ज़िन्दगी में अगर जीना है ,
तो खुद को जहर पीना है ।
तुम भाई चारा अपना लो ,
सबको गले से लगा लो ।
देख कर उस हिमालय को ,
तरस आती मेघालय को ।
ना किसी ने बनाया इनको ,
ना किसी ने उसको पाला है ।
सीमा तट पर भारत वर्ष का ,
देखो बन बैठा रखवाला है ।
दयाल चन्द्र कनेला रौंनकी
ग्राम बिरमदेचौरी कनेला गांव
पोस्टआफिस जैरामबाखल
तहसील चौखुटिया
जिला अल्मोड़ा उत्तराखंड
पिन - 263656
#दयाल_चन्द्रप_कनेला #पौड़ी_गढ़वाल #टेहरिगढ़वाल #कुमांऊ #uklaguli #posts #poet #kumaoni #worlpoetry #indian #Poetry #सल्ट_अल्मोड़ा #india #gharwalipoems #video #poems #Ghrwali #gharwali #instagram #Youtube #facebookpost #uttrakhand #अल्मोड़ा #बिरमदेचौरी_कन्याला
#जैरामबाखल
---------- फूल और कांटा ----------
----------------------------------------
फ़ूल कहते हैं कांटों से ,
रूठों ना छोटी बातों से ।
मन में जरा मुस्कान लाओ ,
सुख दुःख में हंसते जाओ ।
सिर पर जब जब बोझ बड़े ,
तब तब तुम काटने दौड़े ।
ज़िन्दगी में अगर जीना है ,
तो खुद को जहर पीना है ।
तुम भाई चारा अपना लो ,
सबको गले से लगा लो ।
देख कर उस हिमालय को ,
तरस आती मेघालय को ।
ना किसी ने बनाया इनको ,
ना किसी ने उसको पाला है ।
सीमा तट पर भारत वर्ष का ,
देखो बन बैठा रखवाला है ।
दयाल चन्द्र कनेला रौंनकी
ग्राम बिरमदेचौरी कनेला गांव
पोस्टआफिस जैरामबाखल
तहसील चौखुटिया
जिला अल्मोड़ा उत्तराखंड
पिन - 263656
#दयाल_चन्द्रप_कनेला #पौड़ी_गढ़वाल #टेहरिगढ़वाल #कुमांऊ #uklaguli #posts #poet #kumaoni #worlpoetry #indian #Poetry #सल्ट_अल्मोड़ा #india #gharwalipoems #video #poems #Ghrwali #gharwali #instagram #Youtube #facebookpost #uttrakhand #अल्मोड़ा #बिरमदेचौरी_कन्याला
#जैरामबाखल
कम देखें
— उत्तराखंड की लगूली में प्यार में डूबा महसूस कर रहे हैं.
0 टिप्पणियाँ