"पैंसा जरूर कम था पर उस बचपन में दम था,,Hindi Poetry By Radhe Ravindra Rawat

 


(पैसा जरूर कम था पर)
( उस बचपन में दम था)🙏✍️
"पैंसा जरूर कम था पर उस बचपन में दम था,,
पैसा जरूर कम था पर यारों उस बचपन में दम था,,
"हर अपनों का दुलार था,हर सगे में मेल-जोल व् बड़ा प्यार था,,
"खेलों में जहाँ अनेक खेल थे,पञ्च-पथरी व् राज तथा गिल्ली-डंडे का बुखार था,,
"गारा,कंचा, गुथ्थी बनाकर,बटन व् सिक्कों का खेल सुमार था,,
"सच कहूँ यार पैसा जरूर कम था पर उस बचपन में दम था,,
"सुबह उठ तैयार होकर स्कूल जाना बड़ा प्यारा था,,
"घर आके शाम के वक़्त घर का काम निपटाना भी बड़ा न्यारा था,,
"छुट्टी के दिन सभी गांव के सहपाठियों के संग गाय चराने जाना भी बड़ा प्यारा था,,
"सच कहूँ यार पैसा जरूर कम था पर उस बचपन में दम था,,
"खूब लड़ना खूब झगड़ना लेकिन जहाँ लड़ते वंही खेल ख़त्म था,,
"अगले दिन नयाँ खेल, नया जोश खेल पारियां सहपाठियों का मेल सक्षम था,,
"किसी की ककड़ी तोडना,किसी का बुट्टा तोडना तोड़ने में सहयोग सहपाठियों का न कम था,,
""सच कहूँ यार पैसा जरूर कम था पर उस बचपन में दम था,,
"तोड़ी ककड़ी, बुट्टा भून कर स्कूल बैग में रखकर वो बाँट कर खाने में कितना दम था,,
"घर वालों की डांट पड़े किसी को तो साथी सहपाठियों से मन्त्रणा करने में यह समूह ना कम था,,
"हाथ बटाना घरवालों के साथ घर के कामों में यह निर्ष्कष् भी सहपाठियों का क्या कम था,,
"सच कहूँ यार पैसा जरूर कम था पर उस बचपन में दम था,,
"स्कूल के बीते दिनों का जिक्र होना भी कही वर्षों तक सहपाठियों का सम्पर्क में रहना भी क्या कम था,,
"रास्ते तब अलग हो गए जब अलग-अलग बंट गये जॉब के लिए तो भी क्या दुलार कम था,,
"फांसले हुए जब शादियाँ हुई कोई मंजिल पा गया कोई भटकता रह गया तो भी प्यार ना कम था,,
"आज जब नई पीढ़ी का जिक्र आया तो कोई कई था तो कोई कई था लेकिन व्हाट्सअप,फेसबुक के जरिये प्यार व् दुलार कायम था,,
"सच कहूँ अब पैसा तो है पर बचपन नजर ना आ रहा,,
"हर सहपाठी, सहपाठी की बीती यादों कहानी गा रहा,,
"बिछड़े जहाँ से उन दिनों की व्यथा मन ही मन गुन-गुना रहा,,
पर यारों सच कहूँ पैसा जरूर कम था पर उस बचपन में दम था ,
आपका अनुज
राधे रविन्द्र रावत (RRR)
रुद्रप्रयाग जखोली विकास खण्ड का सुदूरवर्ती क्षेत्र पट्टी
बाँगर कु मुन्याँघर रैबाशी
🙏✍️..........
#blogger #उत्तराखंड #facebook #intgram #reel #twitter #uklaguli #youtube #poem #post #gharwal #utterakhand #राधे_रविन्द्र_रावत #उत्तराखंड_लगूलि #posts #poet #hindipoem #worlpoetry #indian #Poetry #utter #india #poems #gharwali #instagram #Youtube #facebookpost #uttrakhand 
See less
— in India.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ