उत्तराखंड की लगूली, उत्तराखंड की लगूली में आभारी


चुटिया भी सबको बढ़ाना होगा ,
हम हिन्दू हैं हमें दिखाना होगा ,
हमें हिन्दू का परचं लहराना होगा।
मंगलवार शनिवार हमको नित ,
मन्दिर इक्ट्ठे पूजा में जाना होगा ,
हम हिन्दू हैं हमें दिखाना होगा ,
हमें हिन्दू का परचं लहराना होगा ।
जाति छोड़के सनातन में जाना होगा ,
पूजा में धोती कुर्ता में आना होगा ,
हम हिन्दू हैं हमें दिखाना होगा ,
हमें हिन्दू का परचं लहराना होगा ।
घर - घर में हवन कराना होगा ,
मिल कर भगवा फहराना होगा ,
हम हिन्दू हैं हमें दिखाना होगा ,
हमें हिन्दू का परचं लहराना होगा ।
दयाल चन्द्र कनेला रौंनकी
ग्राम बिरमदेचौरी कनेला गांव
पोस्टआफिस जैरामबाखल
तहसील चौखुटिया
जिला अल्मोड़ा उत्तराखंड
पिन - 263656
0 टिप्पणियाँ