बालकृष्ण डी. ध्यानी ने प्रकाशित किया
· 2 घंटे · Pauri, उत्तराखण्ड, भारत ·

#हिंदी_कविता
उलझन
मैं रास्ते बनाता हूं
पर अडचनें कम नहीं होती
कभी आशाएं जागती है
पर अंधेरे कम नहीं होते
मैं चक्रव्यूह तोड़ता हूं
पर तिलिस्म कम नहीं होते
मैं प्यार बांटता हूं
पर दर्द कम नहीं होते
मैं मंजिल चाहता हूं
पर रास्ते कम नहीं होते
मैं सुकून चाहता हूं
पर बेचैनियां कम नहीं होती
जिंदगी के सफर में
हादसे कम नहीं होते
मैं विश्वासों की बगिया बनाता हूँ
पर संदेह कम नहीं होते
जीवन की इस दौड़ में
रास्ते कभी सरल नहीं होते
मौलिक/स्वरचित/अप्रकाशित
© ® राजेश भारद्वाज 'राज'
प्रवक्ता (जीव विज्ञान)
रा. इ. का. द्वारीखाल
पौड़ी गढ़वाल
ग्राम-खैणी पो ढोंटियाल
तहसील- लैंसडाउन
पौड़ी गढ़वाल 246155
#राजेश_भारद्वाज #पौड़ी_गढ़वाल #टेहरिगढ़वाल #कुमांऊ #uklaguli #posts #poet #kumaoni #worlpoetry #indian #Poetry #utter #UKLaguli #अल्मोड़ा #द्वारीखाल #india #gharwalipoems #video #poems #Ghrwali #gharwali #पौड़ी #instagram #Youtube #facebookpost #uttrakhand #himdipoems #उत्तराखण्ड
उलझन
मैं रास्ते बनाता हूं
पर अडचनें कम नहीं होती
कभी आशाएं जागती है
पर अंधेरे कम नहीं होते
मैं चक्रव्यूह तोड़ता हूं
पर तिलिस्म कम नहीं होते
मैं प्यार बांटता हूं
पर दर्द कम नहीं होते
मैं मंजिल चाहता हूं
पर रास्ते कम नहीं होते
मैं सुकून चाहता हूं
पर बेचैनियां कम नहीं होती
जिंदगी के सफर में
हादसे कम नहीं होते
मैं विश्वासों की बगिया बनाता हूँ
पर संदेह कम नहीं होते
जीवन की इस दौड़ में
रास्ते कभी सरल नहीं होते
मौलिक/स्वरचित/अप्रकाशित
© ® राजेश भारद्वाज 'राज'
प्रवक्ता (जीव विज्ञान)
रा. इ. का. द्वारीखाल
पौड़ी गढ़वाल
ग्राम-खैणी पो ढोंटियाल
तहसील- लैंसडाउन
पौड़ी गढ़वाल 246155
#राजेश_भारद्वाज #पौड़ी_गढ़वाल #टेहरिगढ़वाल #कुमांऊ #uklaguli #posts #poet #kumaoni #worlpoetry #indian #Poetry #utter #UKLaguli #अल्मोड़ा #द्वारीखाल #india #gharwalipoems #video #poems #Ghrwali #gharwali #पौड़ी #instagram #Youtube #facebookpost #uttrakhand #himdipoems #उत्तराखण्ड
कम देखें
— उत्तराखंड की लगूली में आभारी महसूस कर रहे हैं.
0 टिप्पणियाँ