विज्ञानकु
आह्वान - 62
रुचि लीजिए
विज्ञान प्रसार में
साथ दीजिए।
घृणा न पालें
दिल रहे दुरुस्त
दिमाग चुस्त।
जोर हो सारा
दृष्टिकोण हमारा
वैज्ञानिक हो।
कहे विज्ञान
अफ्रीकी पूर्वजों की
हम संतान।
प्यारा जहान
नष्ट न करें इसे
हम इंसान।
- सुभाष चंद्र लखेड़ा
उत्तराखंड की लगूली
हिन्दी । गढ़वाली । कुमाउँनी । गजल । अन्य । कवि । कवयित्री । लेख ।
उत्तराखंड देवभूमि I अनछुई सी तृप्ति I ढुंगा - गारा I आखर - उत्तराखंड शब्दकोश I उत्तराखंड I गढ़वाली शब्दों की खोज I कुमाउनी शब्द संपदा I उत्तराखंडी यू ट्यूब I कवितायें I कुमाउनी शब्द संपदा I उत्तराखंडी यू ट्यूब I उत्तराखंड संस्कृतिI कवितायें
0 टिप्पणियाँ