विज्ञानकु
आह्वान - 84
करो विज्ञान
समस्याओं का करे
जो समाधान।
शिक्षा सही लो
पढ़ने का उद्देश्य
उपाधि न हो।
सोचते रहो
चुनौतियों के हल
खोजते रहो।
हल पाइए
समस्याएँ अनेक
सुलझाइए।
पढ़ाई व्यर्थ
रटते रहे सूत्र
जाना न अर्थ।
- सुभाष चंद्र लखेड़ा
उत्तराखंड की लगूली
हिन्दी । गढ़वाली । कुमाउँनी । गजल । अन्य । कवि । कवयित्री । लेख ।
उत्तराखंड देवभूमि I अनछुई सी तृप्ति I ढुंगा - गारा I आखर - उत्तराखंड शब्दकोश I उत्तराखंड I गढ़वाली शब्दों की खोज I कुमाउनी शब्द संपदा I उत्तराखंडी यू ट्यूब I कवितायें I कुमाउनी शब्द संपदा I उत्तराखंडी यू ट्यूब I उत्तराखंड संस्कृतिI कवितायें
0 टिप्पणियाँ