विज्ञानकु
आह्वान - 96
याद रखना
चुनौतियों के बीच
मौका खोजना।
पास में हो जो
लक्ष्य मिले उसमें
कोशिश ये हो।
विवेकी वही
विषम स्थितियों में
रहे जो सही।
प्रतिभा माने
सौवाँ भाग प्रेरणा
शेष पसीना।
करें प्रयास
बिंदु में हो तब्दील
सोच का व्यास।
- सुभाष चंद्र लखेड़ा
उत्तराखंड की लगूली
हिन्दी । गढ़वाली । कुमाउँनी । गजल । अन्य । कवि । कवयित्री । लेख ।
उत्तराखंड देवभूमि I अनछुई सी तृप्ति I ढुंगा - गारा I आखर - उत्तराखंड शब्दकोश I उत्तराखंड I गढ़वाली शब्दों की खोज I कुमाउनी शब्द संपदा I उत्तराखंडी यू ट्यूब I कवितायें I कुमाउनी शब्द संपदा I उत्तराखंडी यू ट्यूब I उत्तराखंड संस्कृतिI कवितायें
0 टिप्पणियाँ