देवभूमि उत्तराखंड***Hindi Poem written by Sumit Singh Negi

 


उत्तराखंड की लगूली

देवभूमि उत्तराखंड

उत्तराखंड में भू कानून लागू करो
हमे हमारी पहचान दो
उत्तराखंड में मूल निवास लागू करो
हमे हमारा स्वाभिमान दो

अपमान हुआ देवभूमि का अपमान हुआ है
देवभूमि के स्वाभिमान का अपमान हुआ।
कि अब डोल रही है
धरती अब बोल रही है धरती

धंस रही है आज यह वीर जवान वीर भड़ वीरांगनाओं की भूमी
कि तीलू रौतेली और जिया रानी के बलिदान अपमान हुआ।

की वीर भड़ कफू चौहान के स्वाभिमान का अपमान हुआ
माधव सिंह भंडारी लोधी रिखोला के बलिदान का अपमान हुआ।

स्वतंत्रता सेनानियों उत्तराखंड आंदोलनकारियों के बलिदान का अपमान हुआ
वीर केसरी चंद श्री देव सुमन जी के बलिदान का अपमान हुआ

अपमान हुआ गब्बर सिंह नेगी जी की अपमान हुआ गौरा देवी के बलिदान का अपमान हुआ ।

अपमान हुआ देवी-देवताओं चार धामों पंच बद्री पंच केदारो पंच प्रयागो का अपमान हुआ

की अपमान हुआ बहू- बेटियों का अपमान हुआ
अपमान हुआ बहू बेटियों के स्वाभिमान का अपमान हुआ

अपमान हुआ दहेज जैसी कुप्रथाओ ,मानसिक उत्पीड़न और बहू बेटियों को जान से मारने से देवभूमि का अपमान हुआ

यहां की बहू-बेटियों को तुमने मारा है
इस देवस्थली को तुमने गंदा किया है।
अपमान हुआ इस देवस्थली का।
अपमान हुआ।

कि अब डोल रही है धरती अब बोल रही है धरती
चारों धामों को पिकनिक स्पॉट बनाया
धार्मिक स्थानों में हनीमून के लिए शहर बसाया

यह गंगा जी का मायका है
यह यमुना जी का मायका है
कि यहां हिमालय शिखर विराजमान है ।

कि अब डोल रही है धरती अब बोल रही है धरती
कि फिर से वही रौद्र रूप दिखाएगी
केदारनाथ आपदा की याद यह फिर से दिलाएगी
की शुरुआत हुई है
रैणी गांँव,जोशीमठ और सिल्कीरा उत्तरकाशी से
यह देवभूमि है

देवताओं की तरह ही प्रचंड रूप दिखाएगी ।
कि विकास के नाम पर तुमने विनाश किया
संभल जाओ अभी भी समय बाकी है
यह देवभूमि है ऐसे ही प्यारी है

अपमान हुआ देवभूमि का अपमान हुआ
देवभूमि के स्वाभिमान का अपमान हुआ।

©®सुमित सिंह नेगी
ग्राम- डांगू चमोल
गांव नरेंद्र नगर
टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड

#उत्तराखंड_लगूलि #उत्तराखंड_लगूलि #posts #posts #poet #सुमित_सिंह_नेगी #hindipoem #kumaoni #worlpoetry #indian #Poetry #utter #UKLaguli #india #gharwalipoems #video #poems #Ghrwali #gharwali #instagram #Youtube #facebookpost #uttrakhand 
See less
— in India.hand

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ