प्रार्थना

 


प्रार्थना

श्री तुंगेश्वर प्रभु तुम हमको,जीवन का मार्ग दिखा देना।
मिट जाए मन का मैल सदा ,हमको कुछ ऐसा वर देना ।।

हमको कष्टों से दूर रखना, हम में सद बुद्धि प्रदान करना।
जहां आ जाए कुमति हम में, उसको सुमति में बदल देना।।

हम चरणों में अर्पित हैं तेरे,तेरी कृपा सदा हम पर ही रहे ।
तुम मात पिता तुम गुरू सबके,तुम ज्ञान के प्रेरक सदा रहे।।

हम से ना हो कोई भूल कभी प्रभु तुम ऐसा हमे वर देना।
हम धूल तुम्हारे चरणों की प्रभु तुम हमको साहस देना ।।

प्रभु तुम जीवन का सार बने, तुम में जीवन का रहस्य छुपा।
तुमसे उन्नति होती सबकी,तुम ही आश्रय हो हम सबके के ।।

जहां अनीति का मार्ग चुने हम सब, वहां नीति मार्ग पर ले चलना ।
कहीं भूल गए प्रभु हम तुमको, अपना अंश समझ कर क्षमा करना ।।

श्री तुंगेश्वर प्रभु तुम हमको ,जीवन का मार्ग दिखा देना
हम सब अबोध अज्ञानी है, हम में ज्ञान की अलख जगा देना।।

कैलाश उप्रेती "कोमल"
ग्राम -स्यूंटा
जिला -चमोली
उत्तराखंड

#पौड़ी_गढ़वाल #uklaguli #posts #poet #kumaoni #worlpoetry #indian #Poetry #utter #UKLaguli #india #gharwalipoems #video #poems #कैलाश_उप्रेती_कोमल #Ghrwali #gharwali #instagram #Youtube #facebookpost #uttrakhand #Hindipoetry #स्यूंटा #चमोली #उत्तराखंड 
See less
— in India

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ