प्राण प्रतिष्ठा का आज शुभ दिन है आया***Hindi poem written by Thakur Tara


उत्तराखंड की लगूली

प्राण प्रतिष्ठा का आज शुभ दिन है आया।

राम लला की अयोध्या नगरी में फैली है,
उजियारी माया,
प्राण प्रतिष्ठा का वर्षों बाद आज शुभ दिन है आया।

हुई भक्तिमय ये समस्त हिन्दू भूमि,
करने राजतिलक भगवा ध्वज है लहराया,
प्राण प्रतिष्ठा का आज शुभ दिन है आया।

धरा ये करती सुंदर गुणगान सरयू का,
ये शुभ दिन फिर है दोहराया प्राण प्रतिष्ठा का आज शुभ दिन है आया।

रामकाज करते है हनुमान जी,
उन्होंने फिर यह संकल्प है पाया,
प्राण प्रतिष्ठा का आज शुभ दिन है आया।

हर भारतवंशी बन बैठा है आज क्षत्रिय,
उनके ऊपर बनी है,
आज फिर प्रभु की छत्रछाया,
प्राण प्रतिष्ठा का आज शुभ दिन है आया।

आदर्श अनेक है,
पुरुषों में उत्तम पुरुष महान के
,बनने को हर मानुष ने आज यह प्रण है अपनाया,
प्राण प्रतिष्ठा का आज शुभ दिन है आया।

मर्यादा,पुत्र की हर पिता देख करते वंदन अभिनंदन,
हर कोई आज इस विजय पताका को है लहराया,
प्राण प्रतिष्ठा का आज शुभ दिन है आया।

भाई भाई जो बन बैठे थे,आपस में वैरी,
आज भ्राता श्रीराम के अनुज लक्ष्मण के प्यार दुलार को नजदीक उन्हे है लाया,
प्राण प्रतिष्ठा का आज शुभ दिन है आया।

राम राज्य बनने को आतुर हुई है,
आज ये कलयुगी वसुंधरा,
त्रेता युग के दोहराव को आज ये मंगल दिन है
कहलाया प्राण प्रतिष्ठा का आज शुभ दिन है आया।

ठाकुर तारा
सुंदर नगर, मंडी
देवभूमि हिमाचल प्रदेश
#poem #blogger #post #utterakhand #uklaguli #उत्तराखंड #twitter #instgram #facebook #shorts #reel #youtube #gharwal #poet #posts #worlpoetry #indian #Poetry #UKLaguli #india #uttrakhand #facebookpost #Youtube #instagram #gharwali #ठाकुर_तारा #सुंदर_नगर-मंडी #हिमाचल_प्रदेश #india 
See less
— in Universe.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ