मेरे राम आएंगे
"जहां भगवान श्री राम ने खुद लड़ी अपनी लड़ाई,
१५ वीं शताब्दी न हुआ कोई हल न हुई कोई कार्रवाई !
१९ के दशक आंदोलन मारे गए आम लोग और पुजारी
देखो आज ५०० वर्ष बाद जीत गया सच और ईमानदारी !!
" हार के हम जीत जाएंगे मेरे राम आएंगे!!
" मेरे राम आएंगे अच्छाई के दीप जलाएंगे ,
बुराई को मिटाएंगे मेरे राम आएंगे !
माँ कौशल्या को साथ में लेकर आएंगे मेरे राम आएंगे'"
२२ जनवरी को हम दीपावली मनाएंगे मेरे राम आएंगे !!
"जहां अन्धकार वहां प्रभु राम के दीप जलाएंगे मेरे राम आएंगे!!
"आ गई शुभ घड़ी जिसको सबको वर्षो से था इंतजार,
अयोध्या में आएंगे राम भगवान दिन है वो सोमवार !
अब हम सबका एक ही नारा एक ही पुकार"
राम ही भक्ति राम ही शक्ति ये है अब सबका आधार !!
"हम सब एक साथ गायेंगे
मेरे राम आएंगे '"
माँ कौशल्या को साथ में लेकर आएंगे मेरे राम आएंगे ||
जय श्री राम जय श्री राम
प्रदीप सिंह बिष्ट
गाँव का नाम
डांडा भंसकोट ( खसपट्टी माँ चंद्रबदनी )
राजनीति विज्ञान ( म.ए.)
पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़
#प्रदीप_सिंह_बिष्ट
#poem #blogger #post #utterakhand #uklaguli #उत्तराखंड #twitter #instgram #facebook #shorts #reel #youtube #gharwal #poet #worlpoetry #indian #Poetry #utter #UKLaguli #india #uttrakhand #facebookpost #Youtube #instagram i #डांडा_भंसकोट #माँ_चंद्रबदनी #चंडीगढ़ #india #पंजाब_यूनिवर्सिटी
"जहां भगवान श्री राम ने खुद लड़ी अपनी लड़ाई,
१५ वीं शताब्दी न हुआ कोई हल न हुई कोई कार्रवाई !
१९ के दशक आंदोलन मारे गए आम लोग और पुजारी
देखो आज ५०० वर्ष बाद जीत गया सच और ईमानदारी !!
" हार के हम जीत जाएंगे मेरे राम आएंगे!!
" मेरे राम आएंगे अच्छाई के दीप जलाएंगे ,
बुराई को मिटाएंगे मेरे राम आएंगे !
माँ कौशल्या को साथ में लेकर आएंगे मेरे राम आएंगे'"
२२ जनवरी को हम दीपावली मनाएंगे मेरे राम आएंगे !!
"जहां अन्धकार वहां प्रभु राम के दीप जलाएंगे मेरे राम आएंगे!!
"आ गई शुभ घड़ी जिसको सबको वर्षो से था इंतजार,
अयोध्या में आएंगे राम भगवान दिन है वो सोमवार !
अब हम सबका एक ही नारा एक ही पुकार"
राम ही भक्ति राम ही शक्ति ये है अब सबका आधार !!
"हम सब एक साथ गायेंगे
मेरे राम आएंगे '"
माँ कौशल्या को साथ में लेकर आएंगे मेरे राम आएंगे ||
जय श्री राम जय श्री राम
प्रदीप सिंह बिष्ट
गाँव का नाम
डांडा भंसकोट ( खसपट्टी माँ चंद्रबदनी )
राजनीति विज्ञान ( म.ए.)
पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़
#प्रदीप_सिंह_बिष्ट
#poem #blogger #post #utterakhand #uklaguli #उत्तराखंड #twitter #instgram #facebook #shorts #reel #youtube #gharwal #poet #worlpoetry #indian #Poetry #utter #UKLaguli #india #uttrakhand #facebookpost #Youtube #instagram i #डांडा_भंसकोट #माँ_चंद्रबदनी #चंडीगढ़ #india #पंजाब_यूनिवर्सिटी
See less
— in India.
0 टिप्पणियाँ