.हर पहाड़ी का दगड्या ...नरेंद्र सिंह नेगी..

 


नब्बे के दशक में जब पहाड़ी देश के विभिन्न हिस्सों से घर आते थे।
जैसे ही नेगी के गाने की आवाज ऋषिकेश, कोटद्वार, रामनगर, हलद्वानी स्टेशन पर आपके कानों तक पहुंचती है, आप उस अनुभव का स्वाद ले सकते हैं और बता नहीं सकते। नेगी जी का सम्मान हर उत्तराखंडी का सम्मान है।

.............हर पहाड़ी का दगड्या ........
.....................नरेंद्र सिंह नेगी........
खोली का गणेशा हो या
मोरी का नारेणा हो
नौरता हो जागर हो या
पंडो का पवाड़ा हो।
मंगल कार्यो का अगवानी छा,
तुम नेगी जी।।
रात अदरत की उबासी मा
दाना सयानो की खाँसी मा
चखडेत भिना की कल्त बल्त।
सल्याना स्याली की सजाक मा।
सबूँ की छव्ई बात मा छा,
तुम नेगी जी।।
स्वामी परदेश तो या नोन्याल विदेश हो।
दूर उत्तरकाशी हो या
ठिक माथी घेश् हो।
कुमुँ से गड़वाल तक
सबुकि बाडुलि छा
तुम नेगी जी।
नयु नयु ब्वारी हो या,
फुलमुंडया सासु हो
ऋतु सक्राद हो या
चैत कु मासु हो
सबुकी भेन्टूली छन
तुम नेगी जी
उकाल उलार हो या
सिदू सैणु धार धार हो
चुनौ कु परचार हो ,
या कचमोली शिकार हो
सब्यु का ठुंगार् छा
तुम नेगी जी
थोला हो मैला हो या
बाँदो का लस्का हो
नयु- नयु ब्यों हो या
माया कु चस्का हो
छान्यू कु डेरु हो या
जाती बंधन कु फेरु हो।
सब छुयूँ की रस्यांण छा
तुम नेगी जी
टैक्सी सुमो का डेक हो या
बड़ी बस की खिड़क्यों मा
फौजी दिदा को बक्शा हो या
मंगतु की चिठ्ठीयो मा
सब्यु की समौण छा
तुम नेगी जी।
स्वरचित सादर

©जगदीप
जगदीप भारद्वाज
छपाली हरमनी चमोली
उतराखंड.

#जगदीप #चमोली#पौड़ी_गढ़वाल #टेहरिगढ़वाल #कुमांऊ #uklaguli #posts #poet #kumaoni #worlpoetry #indian #Poetry #अल्मोड़ा #india #gharwalipoems #video #poems #Ghrwali #gharwali #छपाली #हरमनी #instagram #Youtube #facebookpost #uttrakhand #देहरादून #चमोली 
See less
— in India.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ