मैं मौन सा हो जा रहा हूँ
विरहा के इन आंसूं को
रात दिन बहा रहा हूँ
बूँद बूँद इस लहू को
आंसूंओं में ढाल रहा हूँ
आसपास हमेशा मेरे
महक ग़म की महक रही है
जो ज़ख्म कुरेदे हैं तुम ने
उनसे बदबू पसार रहा हूँ
हो नहीं रहा अब
अपना ख्याल रखना
भावुक हूँ मैं
इसलिए मिलना टाल रहा हूँ
आप की तरह भूलना
ना संभव हो सका
याद तुम्हें करके यूँ ही
तन मन जला रहा हूँ
आपकी बदनामी के डरने
इस तरह गूँगा बना दिया
लाखों सवाल पूछते हैं लोग
मैं मौन सा हो जा रहा हूँ
©® बालकृष्ण डी. ध्यानी
#बालकृष्ण_ध्यानी #उत्तराखंड #poem #gharwal #uklaguli #twitter #youtube #utterakhand #post #facebook #reel #intgram #worlpoetry #indian #Poetry #utter #UKLaguli #india #gharwalipoems #dhyanipoems #Ghrwali #gharwali #instagram #Youtube #facebookpost #uttrakhand_beauty #hindipoem #HindiPoems #hindipoetry
विरहा के इन आंसूं को
रात दिन बहा रहा हूँ
बूँद बूँद इस लहू को
आंसूंओं में ढाल रहा हूँ
आसपास हमेशा मेरे
महक ग़म की महक रही है
जो ज़ख्म कुरेदे हैं तुम ने
उनसे बदबू पसार रहा हूँ
हो नहीं रहा अब
अपना ख्याल रखना
भावुक हूँ मैं
इसलिए मिलना टाल रहा हूँ
आप की तरह भूलना
ना संभव हो सका
याद तुम्हें करके यूँ ही
तन मन जला रहा हूँ
आपकी बदनामी के डरने
इस तरह गूँगा बना दिया
लाखों सवाल पूछते हैं लोग
मैं मौन सा हो जा रहा हूँ
©® बालकृष्ण डी. ध्यानी
#बालकृष्ण_ध्यानी #उत्तराखंड #poem #gharwal #uklaguli #twitter #youtube #utterakhand #post #facebook #reel #intgram #worlpoetry #indian #Poetry #utter #UKLaguli #india #gharwalipoems #dhyanipoems #Ghrwali #gharwali #instagram #Youtube #facebookpost #uttrakhand_beauty #hindipoem #HindiPoems #hindipoetry
See less
— in World.
0 टिप्पणियाँ