मैं मौन सा हो जा रहा हूँ***Hindi poem written by Balkrisna D. Dhyani

मैं मौन सा हो जा रहा हूँ

विरहा के इन आंसूं को
रात दिन बहा रहा हूँ
बूँद बूँद इस लहू को
आंसूंओं में ढाल रहा हूँ

आसपास हमेशा मेरे
महक ग़म की महक रही है
जो ज़ख्म कुरेदे हैं तुम ने
उनसे बदबू पसार रहा हूँ

हो नहीं रहा अब
अपना ख्याल रखना
भावुक हूँ मैं
इसलिए मिलना टाल रहा हूँ

आप की तरह भूलना
ना संभव हो सका
याद तुम्हें करके यूँ ही
तन मन जला रहा हूँ

आपकी बदनामी के डरने
इस तरह गूँगा बना दिया
लाखों सवाल पूछते हैं लोग
मैं मौन सा हो जा रहा हूँ

©® बालकृष्ण डी. ध्यानी

#बालकृष्ण_ध्यानी #उत्तराखंड #poem #gharwal #uklaguli #twitter #youtube #utterakhand #post #facebook #reel #intgram #worlpoetry #indian #Poetry #utter #UKLaguli #india #gharwalipoems #dhyanipoems #Ghrwali #gharwali #instagram #Youtube #facebookpost #uttrakhand_beauty #hindipoem #HindiPoems #hindipoetry 
See less
— in World.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ