आँखों में जिनके आंसूं
समय जीवन को
बहुत कुछ सिखाता है
जो समय सिखाता है ना
वो कोई नहीं सिखा पाता
अपने को रोज
बहुत सारी आंखें देखती है
पर ध्यान में वो ही रह जाती है
जो देखकर अनदेखा कर जाती है
इंसानों की दुनिया में
ना जाने कितने दिन और रहेंगे
यहां से जाते समय लेकिन कईयों के
दिल में घर कर जायेंगे
हाथ में स्मार्ट फोन होना
आज के समय की जरूरत है
वैसे ही सब के टच में रहना
अच्छे जीवन के लिए बहुत जरूरत है
घमंडी व्यक्ति को
उस का अहम कभी नहीं दिखता
जैसे दीपक को भी
उसके तले अन्धेरा नहीं दिखता
वो ही असली जिंदगी है
जो हरदम खुशहाल रहे
एक संकट गुजर जाए तो
दूसरे के लिए तैयार रहे
ना किसी से तुलना
ना किसी से राग द्वेष
अपने लक्ष्य का पीछा करना
मन लगाकर करते रहना
आँखों में जिनके ना आंसूं
उन के दर्द को पहचानों
उनकी हंसी के ठहाके संग
तुम भी अपना दर्द भुला दो
बालकृष्ण डी. ध्यानी
#बालकृष्ण_ध्यानी
#उत्तराखंड #poem #gharwal #uklaguli #twitter #youtube #utterakhand #post #facebook #reel #intgram #worlpoetry #indian #Poetry #utter #UKLaguli #india #gharwalipoems #dhyanipoems #Ghrwali #gharwali #instagram #Youtube #facebookpost #uttrakhand_beauty #hindipoem #HindiPoems #hindipoetry
समय जीवन को
बहुत कुछ सिखाता है
जो समय सिखाता है ना
वो कोई नहीं सिखा पाता
अपने को रोज
बहुत सारी आंखें देखती है
पर ध्यान में वो ही रह जाती है
जो देखकर अनदेखा कर जाती है
इंसानों की दुनिया में
ना जाने कितने दिन और रहेंगे
यहां से जाते समय लेकिन कईयों के
दिल में घर कर जायेंगे
हाथ में स्मार्ट फोन होना
आज के समय की जरूरत है
वैसे ही सब के टच में रहना
अच्छे जीवन के लिए बहुत जरूरत है
घमंडी व्यक्ति को
उस का अहम कभी नहीं दिखता
जैसे दीपक को भी
उसके तले अन्धेरा नहीं दिखता
वो ही असली जिंदगी है
जो हरदम खुशहाल रहे
एक संकट गुजर जाए तो
दूसरे के लिए तैयार रहे
ना किसी से तुलना
ना किसी से राग द्वेष
अपने लक्ष्य का पीछा करना
मन लगाकर करते रहना
आँखों में जिनके ना आंसूं
उन के दर्द को पहचानों
उनकी हंसी के ठहाके संग
तुम भी अपना दर्द भुला दो
बालकृष्ण डी. ध्यानी
#बालकृष्ण_ध्यानी
#उत्तराखंड #poem #gharwal #uklaguli #twitter #youtube #utterakhand #post #facebook #reel #intgram #worlpoetry #indian #Poetry #utter #UKLaguli #india #gharwalipoems #dhyanipoems #Ghrwali #gharwali #instagram #Youtube #facebookpost #uttrakhand_beauty #hindipoem #HindiPoems #hindipoetry
See less
— in World.
0 टिप्पणियाँ