कविताएँ जो देर से आईं
देर से आने वाली कविताएँ,
कविताएँ जो थोड़ी बासी हैं
किसी पुरानी डायरी से कोई
ढीले पन्नों पर अटकी कविताएँ
सुनहरे सूरज की तरह गर्म कविताएँ,
कुछ ठंडी चाँदनी में जमे हुए,
कुछ योद्धाओं की रोचक शौर्य गाथाएँ,
बाण पर उत्कीर्ण तीखे शब्द
कभी-कभी गहरा,
कभी-कभी अलग तरंगें
ढीले आलिंगन में धुँध
गीली गीली नम नमकीन सी ...
एक तरफा प्यार जैसा कुछ गुमनाम
कभी लाल, हरा, तो कभी गुलाबी
खून से लिखा, खून से लथपथ
फर्श बिखरी बिखरी शराबी सी
कविताएँ जो देर से आईं ......
©® बालकृष्ण डी. ध्यानी
#बालकृष्ण_ध्यानी #उत्तराखंड #poem #gharwal #uklaguli #twitter #youtube #utterakhand #post #facebook #reel #intgram #worlpoetry #indian #Poetry #utter #UKLaguli #india #gharwalipoems #dhyanipoems #Ghrwali #gharwali #instagram #Youtube #facebookpost #uttrakhand_beauty #hindipoem #HindiPoems #hindipoetry
देर से आने वाली कविताएँ,
कविताएँ जो थोड़ी बासी हैं
किसी पुरानी डायरी से कोई
ढीले पन्नों पर अटकी कविताएँ
सुनहरे सूरज की तरह गर्म कविताएँ,
कुछ ठंडी चाँदनी में जमे हुए,
कुछ योद्धाओं की रोचक शौर्य गाथाएँ,
बाण पर उत्कीर्ण तीखे शब्द
कभी-कभी गहरा,
कभी-कभी अलग तरंगें
ढीले आलिंगन में धुँध
गीली गीली नम नमकीन सी ...
एक तरफा प्यार जैसा कुछ गुमनाम
कभी लाल, हरा, तो कभी गुलाबी
खून से लिखा, खून से लथपथ
फर्श बिखरी बिखरी शराबी सी
कविताएँ जो देर से आईं ......
©® बालकृष्ण डी. ध्यानी
#बालकृष्ण_ध्यानी #उत्तराखंड #poem #gharwal #uklaguli #twitter #youtube #utterakhand #post #facebook #reel #intgram #worlpoetry #indian #Poetry #utter #UKLaguli #india #gharwalipoems #dhyanipoems #Ghrwali #gharwali #instagram #Youtube #facebookpost #uttrakhand_beauty #hindipoem #HindiPoems #hindipoetry
See less
— in India.
0 टिप्पणियाँ