प्रभु श्रीराम***Hindi Poem written by Bimla Rawat

 


प्रभु श्रीराम

बरसों बाद आज अयोध्या में
प्रभु श्रीराम आए हैं ।
सूनी आँखों ने आज प्रभु के
दर्शन पाए हैं ।
बाल-वृद्ध , नर -नारी सब
खुशियाँ मनाते हैं ।
सुर- नर ऋषि -मुनिगण
मंगलगीत गाते हैं ।
घर -द्वार ,गलियों को
तोरण से सजाते हैं ।
आँगन में अपने सबने
घी के दीपक जलाते हैं ।
स्वागत में अयोध्या को
दुल्हन सा सजाते हैं ।
अम्बर आज अवनि का
सजीला रूप निहारते हैं ।
सिया-राम , लक्ष्मण संग
अयोध्या में विराजते हैं ।
बल बुद्धि के दाता हनुमान
प्रभु चरणों में शीश नवाते हैं ।
विमल मन हो सबका
सब राम बन जाए ।
'विमल ' करे बस यही कामना
धरा में फिर रामराज्य हो जाए।
स्वरचित मौलिक रचना

बिमला रावत (ऋषिकेश )
उत्तराखण्ड
#बिमला_रावत #पथिक #पौड़ी_गढ़वाल #टेहरिगढ़वाल #कुमांऊ #uklaguli #posts #poet #kumaoni #worlpoetry #indian #Poetry #अल्मोड़ा #india #gharwalipoems #video #poems #Ghrwali #gharwali #ऋषिकेश#उत्तराखण्ड #instagram #Youtube #facebookpost #uttrakhand #देहरादून #अल्मोड़ा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ