खत्म वर्षों का इंतजार
आंखिर अब खत्म वर्षों का इंतजार होगा।
हमारे रघुनंदन का हमें अब दीदार होगा।
दीपों से जगमगाएगी अवध की नगरी,
हम सबके प्रभु श्री राम का श्रृंगार होगा।
माता जानकी संग विराजेंगे दशरथ नंदन।
झूमेगा भारत और करेगा सनातन वंदन।
सजेंगे थाल पुष्पों के श्री चरणों में प्रभु के,
सजेगा मुकुट शीश पर माथे तिलक चंदन।
भगवा ध्वज अब पूरे भारत में फहराएगा।
हर मानव अब स्वागत गीतों को गाएगा ।
अब सरयू की लहरें छल छल लहराएंगी।
एक नया इतिहास इस धरा रच जाएगा।
प्रभु श्री राम का भवन सज रहा प्यारा।
घर घर में दीपक कर रहा उजियारा।
पूरी भारत भूमि अब भगवामय हो जाए।
प्रभु श्री राम का नाम गूंजे जग सारा।
मदन मोहन तिवारी पथिक
गांव का नाम
खोलटा अल्मोड़ा
उत्तराखंड
#मदन_मोहन_तिवारी#खोलटा #पौड़ी_गढ़वाल #टेहरिगढ़वाल #कुमांऊ #uklaguli #posts #poet #kumaoni #worlpoetry #indian #Poetry #अल्मोड़ा #india #gharwalipoems #video #poems #Ghrwali #gharwali #उत्तराखंड #instagram #Youtube #facebookpost #uttrakhand #देहरादून
आंखिर अब खत्म वर्षों का इंतजार होगा।
हमारे रघुनंदन का हमें अब दीदार होगा।
दीपों से जगमगाएगी अवध की नगरी,
हम सबके प्रभु श्री राम का श्रृंगार होगा।
माता जानकी संग विराजेंगे दशरथ नंदन।
झूमेगा भारत और करेगा सनातन वंदन।
सजेंगे थाल पुष्पों के श्री चरणों में प्रभु के,
सजेगा मुकुट शीश पर माथे तिलक चंदन।
भगवा ध्वज अब पूरे भारत में फहराएगा।
हर मानव अब स्वागत गीतों को गाएगा ।
अब सरयू की लहरें छल छल लहराएंगी।
एक नया इतिहास इस धरा रच जाएगा।
प्रभु श्री राम का भवन सज रहा प्यारा।
घर घर में दीपक कर रहा उजियारा।
पूरी भारत भूमि अब भगवामय हो जाए।
प्रभु श्री राम का नाम गूंजे जग सारा।
मदन मोहन तिवारी पथिक
गांव का नाम
खोलटा अल्मोड़ा
उत्तराखंड
#मदन_मोहन_तिवारी#खोलटा #पौड़ी_गढ़वाल #टेहरिगढ़वाल #कुमांऊ #uklaguli #posts #poet #kumaoni #worlpoetry #indian #Poetry #अल्मोड़ा #india #gharwalipoems #video #poems #Ghrwali #gharwali #उत्तराखंड #instagram #Youtube #facebookpost #uttrakhand #देहरादून
See less
— in Worldwide.
0 टिप्पणियाँ