स्पेशल युवा के लिए नौकरी ?
बड़ी ह्सीन होगी तू ऐ ! नौकरी
सारे युवा आज तुझपे ही मरते
सुख चैन खोकर चाटई पर सोकर
सारी रात जगकर पन्ने पलटते हैं
दिन में तहरीऔऱ ऱात को मैगी
अाधे पटे ही खाकर तेरा नाम जपते हैं
सारे युवा आज तुझपे ही मरते
अजान शहर में छोटा सस्ता रुम लेकर
किचन बैडरूम सब उसी में सजेह
चाहत मैं तेरी अपने मां-बाप और
दोस्ती से दूर रहते है
सारे युवा आज तुझपे ही मरते
राशन की गठरी सिरपे उठाये
आपनी मायूसी औऱ मजदूरियँ खुद हैं
छुपाये खाचखच टे्न में बिना
टिकट के रिस्क लेके आज सफऱ करते हैं
सारे युवा आज तुझपे ही मरते
इऩ्टरनटे , अखबारों में तुझको तलाशते
तेरे लिए पत्र पत्रिकाएँ पढते - पढते
बत्तीस साल तक के जवान कुँवारे फिरते हैं
तू कितनी ह्सीन है ऐ! ऩैकरी
सारे युवा आज तुझपे ही मरते
© अनूप सिंह
पट्टी वाली कण्डारस्यूँ पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड
मोबाइल :- 8558964282
#पौड़ी_गढ़वाल #uklaguli #posts #poet #kumaoni #worlpoetry #indian #Poetry #utter #UKLaguli #india #gharwalipoems #video #poems #अनूप_सिंह #Ghrwali #gharwali #instagram #Youtube #facebookpost #uttrakhand #HINDIPOETRY
बड़ी ह्सीन होगी तू ऐ ! नौकरी
सारे युवा आज तुझपे ही मरते
सुख चैन खोकर चाटई पर सोकर
सारी रात जगकर पन्ने पलटते हैं
दिन में तहरीऔऱ ऱात को मैगी
अाधे पटे ही खाकर तेरा नाम जपते हैं
सारे युवा आज तुझपे ही मरते
अजान शहर में छोटा सस्ता रुम लेकर
किचन बैडरूम सब उसी में सजेह
चाहत मैं तेरी अपने मां-बाप और
दोस्ती से दूर रहते है
सारे युवा आज तुझपे ही मरते
राशन की गठरी सिरपे उठाये
आपनी मायूसी औऱ मजदूरियँ खुद हैं
छुपाये खाचखच टे्न में बिना
टिकट के रिस्क लेके आज सफऱ करते हैं
सारे युवा आज तुझपे ही मरते
इऩ्टरनटे , अखबारों में तुझको तलाशते
तेरे लिए पत्र पत्रिकाएँ पढते - पढते
बत्तीस साल तक के जवान कुँवारे फिरते हैं
तू कितनी ह्सीन है ऐ! ऩैकरी
सारे युवा आज तुझपे ही मरते
© अनूप सिंह
पट्टी वाली कण्डारस्यूँ पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड
मोबाइल :- 8558964282
#पौड़ी_गढ़वाल #uklaguli #posts #poet #kumaoni #worlpoetry #indian #Poetry #utter #UKLaguli #india #gharwalipoems #video #poems #अनूप_सिंह #Ghrwali #gharwali #instagram #Youtube #facebookpost #uttrakhand #HINDIPOETRY
See less
— in India.
0 टिप्पणियाँ