यह कैसा नववर्ष
शुभ हो नूतन वर्ष आपको
पर कैसी यह नव शुरुआत
जड़ है सारी चेतन प्रकृति
नंही कंही कोई शुरुआत
यह तो मरघट है जीवन का
अंत समय अंतिम आयाम
रूखा है सब सूखा है सब
यह तो शीतल शिशिर प्रगाढ़
कृष्ण पक्ष है तिमिर घना है
शिथिल गति का फंद पड़ा है
चहुं दिशा में घोर विषाद
फिर कैसा यह नवल प्रभात
फिरभी मंगलमय नया वर्ष हो
पर चहुंओर है हाहाकार
रूखी रूखी हुई धरा यह
फिर कैसे हो नव शुरुआत
कंपकंपाती शरद रात है
सुन्दर संध्या बनी रात
ढलता सूरज क्षितिज बिंदु पर
शीघ्र बैठता तिमिर ध्वांत
©® धीरज गुसाईं
ग्राम मरखोला,
पोस्ट आफिस चम्पेश्वर,
पौड़ी गढ़वाल
#उत्तराखंड_की_लगूली
#धीरज_गुसाईं
#उत्तराखंड #poem #gharwal #uklaguli #twitter #youtube #utterakhand #post #facebook #reel #intgram #worlpoetry #indian #Poetry #utter #UKLaguli #india #gharwalipoems #dhyanipoems #Ghrwali #gharwali #instagram #Youtube #facebookpost #uttrakhand_beauty #hindipoems
शुभ हो नूतन वर्ष आपको
पर कैसी यह नव शुरुआत
जड़ है सारी चेतन प्रकृति
नंही कंही कोई शुरुआत
यह तो मरघट है जीवन का
अंत समय अंतिम आयाम
रूखा है सब सूखा है सब
यह तो शीतल शिशिर प्रगाढ़
कृष्ण पक्ष है तिमिर घना है
शिथिल गति का फंद पड़ा है
चहुं दिशा में घोर विषाद
फिर कैसा यह नवल प्रभात
फिरभी मंगलमय नया वर्ष हो
पर चहुंओर है हाहाकार
रूखी रूखी हुई धरा यह
फिर कैसे हो नव शुरुआत
कंपकंपाती शरद रात है
सुन्दर संध्या बनी रात
ढलता सूरज क्षितिज बिंदु पर
शीघ्र बैठता तिमिर ध्वांत
©® धीरज गुसाईं
ग्राम मरखोला,
पोस्ट आफिस चम्पेश्वर,
पौड़ी गढ़वाल
#उत्तराखंड_की_लगूली
#धीरज_गुसाईं
#उत्तराखंड #poem #gharwal #uklaguli #twitter #youtube #utterakhand #post #facebook #reel #intgram #worlpoetry #indian #Poetry #utter #UKLaguli #india #gharwalipoems #dhyanipoems #Ghrwali #gharwali #instagram #Youtube #facebookpost #uttrakhand_beauty #hindipoems
See less
— in World.
0 टिप्पणियाँ