खैरी मेरे खेत खलिहानों की***Hindi Poetry written By Sudesh Bhatt

 


खैरी मेरे खेत खलिहानों की

ना खेत होगा ना खलिहान होगा
पहाड अपना जब बीरान होगा
बीरान होंगे घर और आँगन
जमेगी घास जब बरसेगा सावन

ढूँढेगा नाती जब तुम्हारा दाखिल ख़ारिज
अपणी ही फांग्यूं से जो अंजान होगा
तहसील से पायेगा खतौनी तुम्हारी
जैन गुप्ता गोयल जिसमें हिस्सेदार होगा

खोजेगा नाती जब परिवार रजिस्टर तुम्हारा
प्रधान भी तब गौं का कोई डुट्याली होगा
ज़िला पंचैत क्षेत्र पंचैत सब देशी होंगे
दिल्ली बंबै वाले तुम्हारे तब सांसद विधायक होंगे

अपने ही घर में जब वो अंजान होंगे
मूल निवासी होकर भी जब रो रहे होंगे
अधिकार उनके सब छिन चुके होंगे
नाती तुम्हारी आत्मा को तब गाली दे रहे होंगे

मूल निवासी अपने सब घर में ही ग़ैर होंगे
भैर वाले द्वी हथ्युं से जिकुडी पीट रहे होंगे
नौकरी चाकरी हमारी वो छीन चुका होगा
काग़ज़ उसके पास जब हमारे पहाड का होगा

जल जंगल ज़मीन हमारा छिन चुका होगा
हमारे धारे पंदेरों पर ईनका ही क़ब्ज़ा होगा
नौकरी पेशा में भी बर्चस्व देश्यूं का होगा
नाती पोता हमारा ईनका चपरासी नौकर होगा

मूल निवास छीन गया तो
दिन वो भी दुर नहीं होगा
जब गडवाल रैफ़ल की भर्ती मे पौडी का
सिंधी साहब का नाती फस्ट होगा

फिर ना खेत होगा न खलिहान होगा
अपने अस्तित्व से पहाड जब बीरान…

समस्त रैबासी प्रवासी पहाड़ी भाई बहिनों को समर्पित मेरी ये स्वरचित पंक्तियाँ

©✍️पूर्व सैनिक सुदेश भट्ट"दगड्या
क्षेत्र पंचायत सदस्य बूंगा
उत्तराखंड

#सुदेश_भट्ट #पथिक #पौड़ी_गढ़वाल #टेहरिगढ़वाल #कुमांऊ #uklaguli #posts #poet #kumaoni #worlpoetry #indian #Poetry #अल्मोड़ा #india #gharwalipoems #video #poems #Ghrwali #gharwali #बूंगा #instagram #Youtube #facebookpost #uttrakhand #देहरादून #अल्मोड़ा 
See less
— in India.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ