शरद आगमन
शीतल गिरी पर गिर आयी
शरद शीत सर चढ़ आयी
गगन घेरते मेघों के दल
गिरता शीतल वर्षा का जल
चांदी सा गिरीराज चमकता
निशा कौमुदी उस हिमकर की
पाले से लिपटी उजली सी
ज्यों पथ पर बिखरे मोती
सर सर सुई सम समर बही
अंग-अंग जो भेद गयी
रोम-रोम कंपित करके
विहँस गयी तन पे तनके
झड़े पात कुछ रूक्ष गाछ की
खिले फूल गुलदावदी दमकी
अपत कंटीली शिशिर ऋतु में
खिली हुई वह देह तान कर
चाय की प्याली में डूबा
आग सेंकता मस्त बुढ़ापा
वृद्ध शिशिर को वृद्ध कोसते
मन ही मन में हंसता जाड़ा
©® धीरज गुसाईं
ग्राम मरखोला,
पोस्ट आफिस चम्पेश्वर,
पौड़ी गढ़वाल
#उत्तराखंड_की_लगूली
#धीरज_गुसाईं
#उत्तराखंड #poem #gharwal #uklaguli #twitter #youtube #utterakhand #post #facebook #reel #intgram #worlpoetry #indian #Poetry #utter #UKLaguli #india #gharwalipoems #dhyanipoems #Ghrwali #gharwali #instagram #Youtube #facebookpost #uttrakhand_beauty #hindipoems
शीतल गिरी पर गिर आयी
शरद शीत सर चढ़ आयी
गगन घेरते मेघों के दल
गिरता शीतल वर्षा का जल
चांदी सा गिरीराज चमकता
निशा कौमुदी उस हिमकर की
पाले से लिपटी उजली सी
ज्यों पथ पर बिखरे मोती
सर सर सुई सम समर बही
अंग-अंग जो भेद गयी
रोम-रोम कंपित करके
विहँस गयी तन पे तनके
झड़े पात कुछ रूक्ष गाछ की
खिले फूल गुलदावदी दमकी
अपत कंटीली शिशिर ऋतु में
खिली हुई वह देह तान कर
चाय की प्याली में डूबा
आग सेंकता मस्त बुढ़ापा
वृद्ध शिशिर को वृद्ध कोसते
मन ही मन में हंसता जाड़ा
©® धीरज गुसाईं
ग्राम मरखोला,
पोस्ट आफिस चम्पेश्वर,
पौड़ी गढ़वाल
#उत्तराखंड_की_लगूली
#धीरज_गुसाईं
#उत्तराखंड #poem #gharwal #uklaguli #twitter #youtube #utterakhand #post #facebook #reel #intgram #worlpoetry #indian #Poetry #utter #UKLaguli #india #gharwalipoems #dhyanipoems #Ghrwali #gharwali #instagram #Youtube #facebookpost #uttrakhand_beauty #hindipoems
See less
— in World.
0 टिप्पणियाँ