इतना जहर***Hindi poetry written by Damayanti Bhatt


इतना जहर

 

इतना जहर तो जहर मैं भी नहीं

जितना लोग जुबां और मन मैं रखते

कोई इंसान हो कर भी

पाषाण है

 कहीं पाषाणों मैं भी प्राण हैं

बडा गुरूर था मुझे खुद पर

टूट रही अंदर से

 बिखर न जाऊं

 मेरे ईश

तेरा दामन पकडा है मजबूती से

 आंखों से नींद ही चली गयी

 बचा रखे हैं कुछ एहसास

सांसों की आवन जावन तक

चैन है तेरे खयालों मैं

सुलगता है बदन  मखमली गद्दों मैं

किसीने दिन बिताये खयालों मैं

किसी ने रात बिताई करवटों मैं

मेरे शब्दों के कई अर्थ होंगे

कपास  की ऋतु

गरीब के आंगन मैं नहीं आती

अमीर भूख और ठंड से नहीं मरते

 

दमयंती

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ