ऋतुराज
गायकवाड़ एक ओवर में 7 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज, दोहरा शतक भी जड़ा
सोमवार को कप्तानी पारी खेली. विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल
में (Vijay Hazare Trophy Quarter Finals) में उन्होंने उप्र के खिलाफ 159
गेंद पर नाबाद 220 रन बनाए. 10 चौके और 16 छक्के जड़े. उन्होंने एक ही ओवर में
7 छक्के सहित 43 रन बटोरे. इस कारण टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट
पर 330 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया है. यह ऋतुराज का टूर्नामेंट की अंतिम 8
पारियों में छठा शतक है. इससे उनके बेहतरीन फॉर्म का अंदाजा लगाय जा सकता है. वे
आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स का अहम हिस्सा रहे हैं.
109 गेंद पर पूरा किया शतक
ऋतुराज गायकवाड़ ने 109 गेंद पर शतक पूरा किया. वहीं
150 रन तक 138 गेंद में पहुंचे. यानी उनके अगले 50 रन सिर्फ 29 गेंद में आ गए. वे
159 गेंद पर 220 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने चौथे विकेट के लिएअजी काजी के
साथ शतकीय साझेदारी की. अजीम 42 गेंद पर 37 रन बनाकर आउट हुए. 2 चौका और 2 छक्का
जड़ा. कार्तिक त्यागी सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 66 रन देकर 3 विकेट लिए.
खेल समाचार
0 टिप्पणियाँ