हिन्दी । गढ़वाली । कुमाउँनी । गजल । अन्य । कवि । कवयित्री । लेख ।
उत्तराखंड देवभूमि I अनछुई सी तृप्ति I ढुंगा - गारा I आखर - उत्तराखंड शब्दकोश I उत्तराखंड I गढ़वाली शब्दों की खोज I कुमाउनी शब्द संपदा I उत्तराखंडी यू ट्यूब I कवितायें I कुमाउनी शब्द संपदा I उत्तराखंडी यू ट्यूब I उत्तराखंड संस्कृतिI कवितायें
आओ तो कहूँ, गजल
निगाहों की जद में आओ तो कहूँ,
गुनाहों की हद में आओ तो कहूँ।
कितनी मायाळी छुँयाळ* है ये आँखें,
आँखों से आँख लड़ाओ तो कहूँ।
किसने कहा पत्थर जितम* है वह,
फूल से रिसना न पाओ , तो कहूँ।
निरमोही जैसा क्यों लड़ भिड़ जाते हो,
बिना मोह के मौ* पाओ तो कहूँ।
कौन है अंदर जिसने जकड़ा है जिया,
छुड़वा दूंगा पिया बनाओ, तो कहूँ।
नहीं खोले मैंने ड्वार किसी ओर को,
तुम सांकल खड़खड़ाओ, तो कहूँ।
कितना जिगरा है मैं भी तो देखूँ अडिग,
जरठों पर भी जिया लगाओ, तो कहूँ।
@ बलबीर सिंह राणा अडिग
ग्वाड़ मटई, चमोली
*शब्दार्थ:-मयाळी - मोहनी,छुँयाळ - बातुनी,जितम - छाती,मौ - परिवार,ड्वार - दरवाजे,जरठ - बृद्ध
1 टिप्पणियाँ
धन्यवाद ध्यानी ज़ी, सहृदय आभार बंधुवर
जवाब देंहटाएं