ख़ामोशी बोलती है

 

उत्तराखंड की लगूली

 उत्तराखंड देवभूमि  I अनछुई सी तृप्ति  I  ढुंगा - गारा  I  आखर - उत्तराखंड शब्दकोश  I उत्तराखंड I गढ़वाली शब्दों की खोज कुमाउनी शब्द संपदा I उत्तराखंडी यू ट्यूब I  कवितायें I कुमाउनी शब्द संपदा I उत्तराखंडी यू ट्यूब I उत्तराखंड संस्कृतिकवितायें   


""ख़ामोशी बोलती है ""

उनके हालात दिल तक पहुंच जाते हैं,
होंठ खामोशी में भी सब कह जाते हैं ।

निगाहें खूबसूरत आयना सच कहकर
उनके जज़्बात हमें नज़र कर जाते हैं ।

खुशी या दर्द छुपाने के करें बड़े जतन,
"ख़ामोशी बोलती है" यह भूल जाते हैं ।

यादों के मंज़र हृदय जोड़ कर रखते,
बिना बोले आपस में बतिया जाते हैं।

डूबकर उन निगाहों में भीग गए जो ,
बार-बार डूबने की दुआ कर जाते हैं।

है ये समन्दर मोतियों भरा हमेशा से,
पाकर रत्न सारे भी प्यासे रह जाते हैं ।

प्रेम वो अद्भुत सच्चाई है जग में दोस्तों,
जिसके किस्से सदियों से पूजे जाते हैं।

विनीता मैठाणी
ऋषिकेश
पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ