उत्तराखंड की लगूली
उत्तराखंड देवभूमि I अनछुई सी तृप्ति I ढुंगा - गारा I आखर - उत्तराखंड शब्दकोश I उत्तराखंड I गढ़वाली शब्दों की खोज I कुमाउनी शब्द संपदा I उत्तराखंडी यू ट्यूब I कवितायें I कुमाउनी शब्द संपदा I उत्तराखंडी यू ट्यूब I उत्तराखंड संस्कृतिI कवितायें
हिंदी दिवस की
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ





———————————————————
यह मोबाइल ( बातचीत करने वाला यंत्र )
आज के समय की कापी
रोमन नहीं
देवनागरी लिपि है हिंदी की
जो नहीं लिख पाते देवनागरी लिपि में
अपने मोबाइल ( बातचीत करने वाला यंत्र ) पर …….
देवनागरी लिपि का
ढूँढो फ़ॉण्ट ( मुद्र लिपि )
स्थापित करो फ़ॉण्ट ( मुद्र लिपि ) को
अपने मोबाइल ( बातचीत करने वाला यंत्र ) पर ……..
अपनी दिनचर्या में
नेटवर्क खूब प्रयोग में लाते हो
जुड़कर रहकर
हिंदी भाषा के संग
हिंदी का एक विशाल
नेटवर्क खड़ा करो
लिखो देवनागरी लिपि में
हर संदेश हर लेख ………
नहीं किसी
बोली भाषा का विरोधी ही
स्पर्श दो अपनी अंगुली का
देवनागरी लिपि को
परवरिश करो
सेवा करो देवनागरी लिपि की ……..
हर विधा के विषयों में
लेख लेखन कार्य करो
हमेशा थिरकती रहे
देवनागरी लिपि हर अंगुली पर
हिंदी भाषा को हृष्ट - पुष्ट करो ………


सादर


इं० विष्णु दत्त बेंजवाल “अबोध “
0 टिप्पणियाँ