मैं पाड़ी भुल्ला कहलाता हूँ।

 

उत्तराखंड की लगूली

 उत्तराखंड देवभूमि  I अनछुई सी तृप्ति  I  ढुंगा - गारा  I  आखर - उत्तराखंड शब्दकोश  I उत्तराखंड I गढ़वाली शब्दों की खोज कुमाउनी शब्द संपदा I उत्तराखंडी यू ट्यूब I  कवितायें I कुमाउनी शब्द संपदा I उत्तराखंडी यू ट्यूब I उत्तराखंड संस्कृतिकवितायें 
मैं पाड़ी भुल्ला कहलाता हूँ।


मैं पाड़ी भुल्ला कहलाता हूँ
दिल्ली देरादून बम्बे में
पाड़ी कौथिग उर्याता हूँ
मैं पाड़ी भुल्ला कहलाता हूँ

पाड़ से सैर तलक
पाड़ी नाज मंगाता हूँ
कोदा झंगोरा गैथ मास
भट्ट भट्वाणी मिटाता हूँ
मैं पाड़ी भुल्ला कहलाता हूँ।

चौमिन मोमोज इडली डोसा
कोदे से बनाता हूँ
पाड़ी नाज के प्रमोशन के लिये,
चाइनीज डिस पकाता हूँ।
मैं पाड़ी भुल्ला कहलाता हूँ।

फाणु झंगोरा बाड़ी पळ्यो
मुझको नहीं भाता है।
उकाळी-उँदारी बाटा फरे
जम्मा नहीं चल पाता हूँ
मैं पाड़ी भुल्ला कहलाता हूँ।

नरंगी-माल्टा कचमोळी की
पाल्टी भी उर्याता हूँ।
दोनों हाथों से में अपने,
संस्कृति को बचाता हूँ।
मैं पाड़ी भुल्ला कहलाता हूँ।

पलायन फरे चिंतन को,
बैठकें करवाता हूँ।
पाड़ बचाओ आंदोलन
राजधानी में चलाता हूँ।
मैं पाड़ी भुल्ला कहलाता हूँ।

©® अंजना कण्डवाल 'नैना'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ