उत्तराखंड की लगूली
उत्तराखंड देवभूमि I अनछुई सी तृप्ति I ढुंगा - गारा I आखर - उत्तराखंड शब्दकोश I उत्तराखंड I गढ़वाली शब्दों की खोज I कुमाउनी शब्द संपदा I उत्तराखंडी यू ट्यूब I कवितायें I कुमाउनी शब्द संपदा I उत्तराखंडी यू ट्यूब I उत्तराखंड संस्कृतिI कवितायें
विज्ञानकु:
मापन यंत्र -1
दूध का दूध
और पानी का पानी
करे विज्ञानी।
लैक्टोमीटर
बताए दूध में है
कितना पानी।
थर्मामीटर
यह देता है माप
देह का ताप।
बैरोमीटर
मापते हैं इससे
वायु का दाब।
हवा की गति
एनीमोमीटर से
मापें हो यदि।
- सुभाष चंद्र लखेड़ा
0 टिप्पणियाँ