आह्वान - 10

उत्तराखंड की लगूली

 उत्तराखंड देवभूमि  I अनछुई सी तृप्ति  I  ढुंगा - गारा  I  आखर - उत्तराखंड शब्दकोश  I उत्तराखंड I गढ़वाली शब्दों की खोज कुमाउनी

शब्द संपदा I उत्तराखंडी यू ट्यूब I  कवितायें I कुमाउनी शब्द संपदा I उत्तराखंडी यू ट्यूब I उत्तराखंड संस्कृतिकवितायें 


विज्ञानकु

आह्वान - 10

विज्ञान करें
गहराई में जाएं
मोती हैं जहां।

रुकिए नहीं
श्रेष्ठ मोती हैं जहां
पहुंचें वहीं।

है कुछ पाना
गहरे पानी पैठ
पाठ पुराना।

सतही ज्ञान
नहीं बना इससे
कोई महान।

न रुकें अभी
व्यवधानों से कभी
कुंठित न हों।

- सुभाष चंद्र लखेड़ा 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ