आह्वान - 12

उत्तराखंड की लगूली

 उत्तराखंड देवभूमि  I अनछुई सी तृप्ति  I  ढुंगा - गारा  I  आखर - उत्तराखंड शब्दकोश  I उत्तराखंड I गढ़वाली शब्दों की खोज कुमाउनी शब्द संपदा I उत्तराखंडी यू ट्यूब I  कवितायें I कुमाउनी शब्द संपदा I उत्तराखंडी यू ट्यूब I उत्तराखंड संस्कृतिकवितायें 

विज्ञानकु

आह्वान - 12

विज्ञान भजो
ढ़ोंग और पाखंड
इनको तजो।

करें जो कर्म
पर्यावरण रक्षा
आपका धर्म।

वृक्ष लगाएँ
प्रदूषण घटाएँ
ख़ुशियाँ पाएँ।

बाज़ार जाएँ
कपड़े के थैलों में
सब्ज़ियाँ लाएँ।

भूलें न कभी
जल ही जीवन है
इसे बचाएँ।

- सुभाष चंद्र लखेड़ा 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ