आह्वान - 15

उत्तराखंड की लगूली

 उत्तराखंड देवभूमि  I अनछुई सी तृप्ति  I  ढुंगा - गारा  I  आखर - उत्तराखंड शब्दकोश  I उत्तराखंड I गढ़वाली शब्दों की खोज कुमाउनी शब्द संपदा I उत्तराखंडी यू ट्यूब I  कवितायें I कुमाउनी शब्द संपदा I उत्तराखंडी यू ट्यूब I उत्तराखंड संस्कृतिकवितायें

 विज्ञानकु

आह्वान - 15

विज्ञानकु का
भटकाएँ न ध्यान
आप श्रीमान।

करना उसे
विज्ञान का प्रसार
है लगातार।

थकेगा नही
अवरोधों से वह
रुकेगा नहीं।

उत्तम काम
विज्ञानकु करेगा
उम्र तमाम।

विज्ञान से ही
धरा होगी पवित्र
अब सर्वत्र।

- सुभाष चंद्र लखेड़ा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ