आह्वान - 17

उत्तराखंड की लगूली

 उत्तराखंड देवभूमि  I अनछुई सी तृप्ति  I  ढुंगा - गारा  I  आखर - उत्तराखंड शब्दकोश  I उत्तराखंड I गढ़वाली शब्दों की खोज कुमाउनी शब्द संपदा I उत्तराखंडी यू ट्यूब I  कवितायें I कुमाउनी शब्द संपदा I उत्तराखंडी यू ट्यूब I उत्तराखंड संस्कृतिकवितायें

 विज्ञानकु

आह्वान - 17

मोड़ना नहीं
अपना मुँह कभी
विज्ञानकु से।

इसका वादा
ये विज्ञान प्रसार
करेगा दादा।

चाहिए इसे
आशीर्वाद आपका
है ये काम का।

चंद शब्दों में
जानकारी लाएगा
ये विज्ञान की।

शब्द सरल
इसके होंगे सभी
फलेगा तभी।

- सुभाष चंद्र लखेड़ा 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ