उत्तराखंड की लगूली
उत्तराखंड देवभूमि I अनछुई सी तृप्ति I ढुंगा - गारा I आखर - उत्तराखंड शब्दकोश I उत्तराखंड I गढ़वाली शब्दों की खोज I कुमाउनी शब्द संपदा I उत्तराखंडी यू ट्यूब I कवितायें I कुमाउनी शब्द संपदा I उत्तराखंडी यू ट्यूब I उत्तराखंड संस्कृतिI कवितायें
वो ये बातें क्या जानें
(कविता)
जिन आंखों मे अंधियार भरा,
वो शरद की पूनम क्या जानें ।
जिसने ना अमृत बूंद चखी,
वो स्वाद अनूपम क्या जाने ।
जिसने ना पी का दरस किया,
वो तरस जिया की क्या जाने ।
जिसने न सुनी धड़कन गहरी,
वो नेह की तड़पन क्या जाने ।
ये बहुत बात करने वाले ,
उस मौन की भाषा क्या जानें।
जिनको शक जर्रे जर्रे पर,
वो एक भरोसा क्या जानें ।
जो भूल गये खुद का चेहरा,
वो स्याम की सूरत क्या जानें ।
दिल जिनका पाषाण बना,
वो प्रेम की मूरत क्या जानें ।
सबकुछ खुद को लेने वाले,
सबकुछ खो देना क्या जानें ।
माया के नशे में जो सोये,
वो नींदें उडना क्या जानें ।
हुआ झूठ जिनका जीवन,
वो सच के वादे क्या जानें ।
हैं जिन्हें भूलनें की आदत,
वो प्रिय की यादें क्या जानें ।
जिनको भाती रंगरलियां ,
एकांत का अनुभव क्या जानें ।
जो जग को जाने ही नहीं,
वो, ये संभव है क्या जानें ।
ये तथाकथित झूठे प्रेमी,
राधा माधव को क्या जानें ।
बंद सदा आंखें जिनकी ,
वो दिवस उजाला क्या जानें।
ये धरती पर मिटने वाले,
अंबर का आंचल क्या जानें ।
ये प्यार प्यार कहने वाले ,
उस प्रेम की बातें क्या जानें ।
____ किरन पुरोहित हिमपुत्री
0 टिप्पणियाँ