खिलाड़ी

उत्तराखंड की लगूली

 उत्तराखंड देवभूमि  I अनछुई सी तृप्ति  I  ढुंगा - गारा  I  आखर - उत्तराखंड शब्दकोश  I उत्तराखंड I गढ़वाली शब्दों की खोज कुमाउनी शब्द संपदा I उत्तराखंडी यू ट्यूब I  कवितायें I कुमाउनी शब्द संपदा I उत्तराखंडी यू ट्यूब I उत्तराखंड संस्कृतिकवितायें 

 विज्ञानकु:

खिलाड़ी

सफल होंगे
हम खेलों में तब
चाहेंगे जब।

चुनना होगा
भावी खिलाड़ियों को
बचपन में।

सही पोषण
उचित प्रशिक्षण
दोनों जरूरी।

कोच हों वही
समझें जो खेल को
दिल से सही।

होगा विजेता
यदि खिलाड़ी में हो
आक्रामकता।

- सुभाष चंद्र लखेड़ा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ