आह्वान - 24

विज्ञानकु

आह्वान - 24

सतर्क रहें
वैज्ञानिकों की सुनें
घर में रहें।

नहीं हो चूक
अगले कुछ दिन
कोई आपसे।

अपनी नहीं
दूसरों की भी सोचें
स्वार्थ से बचें।

बचें बचाएं
बिना मास्क लगाए
कहीं न जाएं।

जहां भी जाएं
अपने साथ आप
रोग न लाएं।

- सुभाष चंद्र लखेड़ा 

उत्तराखंड की लगूली

 उत्तराखंड देवभूमि  I अनछुई सी तृप्ति  I  ढुंगा - गारा  I  आखर - उत्तराखंड शब्दकोश  I उत्तराखंड I गढ़वाली शब्दों की खोज कुमाउनी शब्द संपदा I उत्तराखंडी यू ट्यूब I  कवितायें I कुमाउनी शब्द संपदा I उत्तराखंडी यू ट्यूब I उत्तराखंड संस्कृतिकवितायें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ