कुछ बताना है तुम्हे

 


जन्मदिन की हर्दिक शुभकामनायें जीवन संगिनी जी
कुछ बताना है तुम्हे

कुछ बताना है तुम्हे
कुछ जताना है तुम्हे
भुला नहीं कुछ भी
याद दिला ना है तुम्हे

दिल में है दर्द
छुपा मुस्कुरना है तुम्हे
लडख़ड़ा रहा हूँ
संभलना है तुम्हे

सीख ना चाहत है
तुम संग बैठ कर
बेपरवाह है दिल
परवाह करना चाहत है

बदला नहीं हूँ मैं
ऐ बताना है तुम्हे
बेशक इश्क है तू मेरा
महसूस कराना है तुम्हे

कुछ बताना है तुम्हे ......

स्वरचित
सादर
© बालकृष्ण डी. ध्यानी


उत्तराखंड की लगूली

हिन्दी   ।  गढ़वाली ।  कुमाउँनी  ।  गजल  ।  अन्य  ।  कवि  ।  कवयित्री  ।  लेख  ।

 उत्तराखंड देवभूमि  I अनछुई सी तृप्ति  I  ढुंगा - गारा  I  आखर - उत्तराखंड शब्दकोश  I उत्तराखंड I गढ़वाली शब्दों की खोज कुमाउनी शब्द संपदा I उत्तराखंडी यू ट्यूब I  कवितायें I कुमाउनी शब्द संपदा I उत्तराखंडी यू ट्यूब I उत्तराखंड संस्कृतिकवितायें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ