गोल्डन गर्ल 'मानसी नेगी



गोल्डन गर्ल 'मानसी नेगी'-- चीन में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में 'गोल्ड' पर होगी निगाहें..
भारत माता की जय, 🇮🇳🇮🇳🇮🇳

गोल्डन गर्ल मानसी नेगी चीन के चेगंडू शहर में 28 जुलाई से आठ अगस्त तक होने वाले वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में वाॅक रेस (20 किमी) में भारत की ओर से प्रतिभाग कर रही है।
आप से उम्मीद है कि आप अंतर्राष्ट्रीय फलक पर मजोठी,चमोली, उत्तराखंड और देश का नाम रोशन करते रहो। भगवान बद्रीविशाल और मां नंदा का आशीर्वाद सदेैव आपको मिलता रहे।,



उत्तराखंड की लगूली

हिन्दी   ।  गढ़वाली ।  कुमाउँनी  ।  गजल  ।  अन्य  ।  कवि  ।  कवयित्री  ।  लेख  ।

 उत्तराखंड देवभूमि  I अनछुई सी तृप्ति  I  ढुंगा - गारा  I  आखर - उत्तराखंड शब्दकोश  I उत्तराखंड I गढ़वाली शब्दों की खोज कुमाउनी शब्द संपदा I उत्तराखंडी यू ट्यूब I  कवितायें I कुमाउनी शब्द संपदा I उत्तराखंडी यू ट्यूब I उत्तराखंड संस्कृतिकवितायें



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ